हौज खास: साइबर थाना: धोखाधड़ी करने वाले 5 गिरफ्तार, 4 राज्यों में छापा मारकर पकड़े
विदेशी चीटर से मिलकर भारत में पेन इंडिया चीटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश करके चार राज्यों में छापा मारकर पांच आरोपियों को साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर 13 मोबाइल, लैपटॉप, 9 चेक बुक, कई रजिस्टर और 8 सिम भी जप्त किया है। जिस पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की थी....