पधर: पधर पुलिस ने 8 ग्राम अवैध चिट्टे के साथ पधर के 2 युवकों को किया गिरफ्तार
Padhar, Mandi | Sep 22, 2025 पधर पुलिस ने दो युवकों को 8 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर ने बताया कि जब पधर पुलिस नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर रात्रि गश्त पर थी तो नारला बाजार से थोड़ा आगे फोरलेन के निर्माणाधीन पूल के पास पहुंची तो सड़क के किनारे बांई तरफ एक गाड़ी पिकअप नम्बर HP73-5005 खड़ी थी।