सादाबाद: राजनगर में पागल सियार ने तीन लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से मारा
एक पागल सियार सादाबाद कस्बे के मोहल्ला राजनगर में घुस आया और मोहल्ले में घूम रहे और अपने दरवाजों पर बैठे बच्चों और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए ग्रामीणों के द्वारा सियार को घेर कर लाठी डंडों से मार दिया। पागल सियार के मरने के बाद मोहल्ले वासियों ने चैन की सांस ली है।