गिर्वा: राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट-गाइड महोत्सव का उदयपुर में भव्य शुभारंभ, 9 जिलों के 500 स्काउट-गाइड्स ने दिखाई लोकसंस्कृति
Girwa, Udaipur | Sep 15, 2025 उदयपुर | राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव का भव्य शुभारंभ संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि का मेवाड़ी परंपरा और स्काउट विधि से स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि महक सनाढ्य का भी सम्मान हुआ।