श्रीगंगानगर छात्रा की स्कूल बिल्डिंग से कूद जाने के बाद मौत हो गई थी, उसके परिवार वाले शनिवार को दोपहर 12:00 एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गये। छात्रा रमनदीप की पार्थिव देह का पोस्ट मार्टम अभी नही हुआ। विभिन्न सूत्रों से मालूम हुआ कि मृतक लड़की के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे। वहाँ एसपी से मिले। वहाँ से कोतवाली आये और अपनी ओर से परिवाद दिया।