बूंदी: खेत में पैंथर के लिए फंदा लगाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया
Bundi, Bundi | Dec 22, 2025 वन मंडल बूंदी की टीम ने तीन दिन पहले केसपुरा गांव के निकट खेत की मेड़ पर फंदे में पैंथर के फंसने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की जांच में सामने आया पैंथर जिस फंदे में फंसा था, वह खटकड़ निवासी मोहन लाल द्वारा अपने खेत की सुरक्षा के लिए फंदा लगाया था। जिसमे पेंशन फस गया था ओर घायल हो गया था।