नगर निगम ने 130 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, रोड, सीवर और पेयजल की व्यवस्था होगी सुदृढ़
Sadar, Varanasi | Sep 17, 2025 वाराणसी के भेलूपुर स्थित जल कल विभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 में जन्मदिन के अवसर पर महापौर अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में 650 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. इन परियोजनाओं की लागत 130 करोड़ रुपए है। इन परियोजनाओं के तहत काशी के विकास की नई रेखा खींची जाएगी. इसके तहत वाराणसी के कुंडों, तालाबों एवं सीवर की साफ सफाई होगा।