ग्वालियर गिर्द: नशा करने से रोकने पर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, रविवार सुबह तीन आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में नशा करने से रोकना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। 19 दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे हुई इस घटना में तीन नशेड़ी युवकों ने बुजुर्ग को बेल्ट और लाठियों से बेरहमी से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह करीब 9 बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।