मानिकपुर: हनुआ के धोबहा बाबा में स्थित मां शारदे का गुप्त स्थान, नवरात्र में भक्त बड़ी संख्या में करते हैं पूजा-पाठ
चित्रकूट के मानिकपुर अंतर्गत हनुआ ग्राम पंचायत में सरैया के समीप धोबहा बाबा का प्रसिद्ध स्थान स्थित है । उक्त स्थान में मां शारदा का प्राचीन और गुप्त स्थान है ।