हरिद्वार: बच्चों को बांटे गए चिप्स के पैकेट एक्सपायरी निकलने पर DM का एक्शन, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की कार्रवाई
मंगलवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में स्कूली बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा बांटे गए एक्सपायरी डेट के चिप्स का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने मामले का संज्ञान लिया। डीएम के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने आरोपी दुकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। रोशनाबाद पहुंची टीम ने जांच शुरू की।