कोंडागांव: फरसगांव में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, बंग समुदाय ने भक्तिभाव से मां को विदा किया
कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर ने बंग समुदाय के द्वारा काली मंदिर परिसर के साथ घरों में मां काली की प्रतिमा की स्थापना किया गया था।जहां बंग समुदाय ने हर दिन सुबह शाम पूजा अर्चना करते थे। बुधवार को काली पूजा को संपन्न करने के बाद 1 बजे काली मंदिर परिसर में स्थापित और देवनाथ परिवार के द्वारा स्थापित काली मां की प्रतिमाओं का नगर के तालाब में विसर्जन किया गया।