मोपती बाजार (तरारी) में ग्रामीण चिकित्सकों ने एक बैठक कर जताई नाराजगी
.
.
#healthdepartment #bihar #mopti #tarari #ara
मोपती बाजार में ग्रामीण चिकित्सकों ने एक बैठक कर जताई नाराजगी मोपती खुटहाँ के एक सभागार में ग्रामीण चिकित्सको डि एक बैठक हुई। चिकित्सकों ने कहा कि जानबुझ कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आये दिन हमलोगों की तंग किया जा रहा है। साथ ही कहा कि NIOS के द्वारा ग्रामीण चिक्रिसको से सरकार ने एक साल घ ट्रेनिंग राया परीक्षा लिया। जिसके आलोक में ग्रामीण चिकित्एक अपने क्षेत्र में ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर सके। उसका सनी ग्रामीण चिकित्सको हो सरकार ने सर्टिफिकेर दिया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सरकार के दयान में ग्रामीण चिकित्सको पर आये दिन सँग एवं प्रताडित किया जा रहा है, जो गलत निती है। है। इससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही क्लिनिक में तनावदी एवं शिल