विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा संचालित नाबार्ड वाड़ी परियोजना के अंतर्गत सिनगी देई वन विज्ञान केंद्र बलातु फार्म में बिशुनपुर प्रखंड के बेती,चोरकाखाड़,कटिया एवं निरासी गांव के किसानो को डॉ० नीरज कुमार वैश्य एवं प्रबीर कुमार पात्रा के द्वारा एक दिवसीय केंचुआ खाद उत्पादन तकनीकी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया |इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हूं।