गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के निम्धा निवासी बच्ची जो घर के बाहर आग ताप रही थी तभी घर के कोई भी मौजूद नहीं थे उसी समय आग तापने के दौरान बच्ची के फ्रॉक में आग लग गई जब उसके रोने की आवाज आई तब परिजन के द्वारा आग बुझाई गई तब तक बच्ची के पेट पैर हाथ बुरी तरह झुलस गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरेला गुरुवार दोपहर 3 बजे लाया गया जहां डॉक्टर साक्षी गुप्ता ।