अवंतिपुर बड़ोदिया: ग्राम भैंसाया गड़ा में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह, विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आज कालापीपल विधानसभा के विधायक घनश्याम जी चंद्रवंशी द्वारा निज ग्राम भैसाया गढ़ा मे दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे संतजन एवं केबिनेट मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार सहित क्षेत्र के पूर्व विधायकगण, भाजपा के पदाधिकारियों सहित जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता एवं आम जनता उपस्थित हुए है बता दे कि क्षेत्र के विधायक ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना सदा।