छतरपुर नगर: छतरपुर बस स्टैंड से ₹73,800 का 1260 किलो नकली 'मिल्क केक' और बर्फी जब्त
खाद्य सुरक्षा विभाग ने छतरपुर बस स्टैंड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1260 किलोग्राम नकली 'मिल्क केक' ओर बर्फी बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे जब्त किया है। विभाग ने 30 बिन्डल जो 1260 किलो पकड़ा है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹73,800 बताई जा रही है। खाद्य विभाग इस संबंध में सिटी कोतवाली थाने में आगे की कार्रवाई कर रहा है। त्योहारों के मद्देनजर यह कार्रवाई मिलावटखोरी रो