जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी, सुदृढ़ और कानूनसम्मत बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने स्वास्थ्य भवन में सघन सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का स्पष्ट संदेश दिया।स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल से न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि आमजन को भी बेहतर सेवाएं उपलब्ध होती हैं।