गया टाउन सीडी ब्लॉक: विष्णुपद थाना पुलिस ने पीतल का लोटा और पूजा की थाली के साथ चोरी कर भाग रहे 2 चोरों को पकड़ा
गया शहर के विष्णुपद थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पितृ पक्ष मेला में आए श्रद्धालुओं से चोरी के घटना में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी का एक पीस पीतल का लोटा और एक पीस पूजा का थाली बरामद किया है. इसकी खुलासा गया जी की SSP आनंद कुमार ने रविवार को शाम 6:00 बजे प्रेस रिलीज जारी कर किया है।