गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर के गांव थोरे बन्कापुर निवासी मंजू देवी ने रविवार को गभाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर की दोपहर को वह अपने मायका गांव कोमला जाने के लिए सोमना मोड़ पर टेंपो से उतकर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो युवक उनके पास आ गए और गंतव्य की पूछने लगे।