जखनिया: गाजीपुर में छात्रों की डिजिटल हाजिरी शुरू, शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम: बीएसए
उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय और कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को अब डिजिटल माध्यम से दर्ज करने का आदेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार, अब प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा।गाजीपुर में भी इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य है, शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाना।