आज गुरुवार को करीब 11:30 बजे मोटरसाइकिल मालिक ने नगर थाना में दिया आवेदन। शहर के महराजगंज मोहल्ला से बीती रात बेखौफ बदमाशों ने सिविल कोर्ट मधुबनी के अधिवक्ता अविन कुमार की बाइक जंजीर काट कर चुरा ले गया। नगर थाना को दिये शिकायती आवेदन में अरेर थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी अविन कुमार साह ने बताया कि महराजगंज पानी टंकी के पास किराया पर रहते हैं। बुधवार रात।