शेखपुरा जिले में नल-जल योजना के अंतर्गत कार्यरत ऑपरेटरों के लंबे समय से लंबित मानदेय भुगतान की समस्या का समाधान अब जल्द होने वाला है। पीएचइडी विभाग ने इस दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर 1 बजे पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि ऑपरेटरों के मानदेय को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है।