तानसेन: ग्वालियर पुलिस को 9 साल के 'छोटू' की तलाश, कड़िया सांसी गांव में बच्चों को चोरी की ट्रेनिंग, 2 लाख में दिया ठेका
ग्वालियर पुलिस को 9 साल के ‘छोटू’ की तलाश: कड़िया सांसी गांव में बच्चों को चोरी की ट्रेनिंग, 2 लाख में ठेके पर दिया गया था मासूम मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र स्थित कड़िया सांसी गांव एक बार फिर चर्चा में है। ग्वालियर पुलिस इस गांव से जुड़े 9 साल के बच्चे ‘छोटू’ की तलाश कर रही है, जिसे चोरी की वारदातों के लिए ग्वालियर लाया गया था।