कुक्षी: महू मंडलेश्वर के जाम गेट पर बंदर को बिस्किट खिलाते समय खाई में गिरने से कुक्षी निवासी युवक की मौत
Kukshi, Dhar | Dec 16, 2025 महू-मंडलेश्वर रोड खरगोन-इंदौर स्टेट हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाम गेट पर आज मंगलवार को कुक्षी निवासी युवक पैर फिसलने से बीटेक स्टूडेंट खाई में गिर गया। वह बंदरों को बिस्किट खिला रहा था। दोस्त मैगी खा रहे थे, सुजल बंदरों के पास था कुक्षी निवासी सुजल कन्नौज (26) अपने तीन दोस्तों विजय मुजाल्दा (25), मंसाराम सोलंकी (27) और लोकेश के साथ घूमने आया था।