धनौरा: गजरौला के तिगरी गंगा धाम में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले से 196 हैंडपंप चोरी हुए
गजरौला। तिगरी गंगा धाम में कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया था, यहां पर पांच नवंबर को 35 लाख श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ स्नान किया था। प्रशासन द्वारा भव्य रूप से मेले को सजाने के लिए टेंट, बिजली, हेडपंप व अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। इस दौरान तिगरी गंगा धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने 196 हेडपंप चोरी कर लिए हैं।