रजौली: शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 29 शराबियों को भी उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार
Rajauli, Nawada | Oct 11, 2025 रजौली स्थित बिहार-झारखंड सीमावर्ती चितरकोली समेकित जांच चौकी पर शनिवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने रांची से पटना जा रही एक बस से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान युवक के बैग से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। 6 pm