मलिहाबाद: काकोरी में सड़क हादसे में 4 लोग घायल हुए
काकोरी के किसान पथ पर चिलौली अंडरपास के पास मंगलवार बिहार के मुजफ्फरपुर से गुड़गांव जा रही एक्सयूवी अचानक सर्विस लेन कट के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई। कार में सवार चालक विक्कू कुमार (40), उनकी पत्नी अंशु, बेटा आरव शांडिल्य (9) और भतीजी शुभम (19) को मामूली चोटें आईं।