आबापुरा: रूपारेल गांव में दो शराबियों के विवाद में धक्कामुक्की से अधेड़ की मौत, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित रूपारेल गांव में दो शराबीयों में हुए विवाद के दौरान धक्का मुक्की में अधेड़ की मौत,बुधवार दोपहर 2 बजे आंबापुरा थानाधिकारी जीवतराम ने बताया कि हुकिया पुत्र भोगजी निवासी रूपारेल के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा