तरहसी: धनगांव हरिजन टोला आंगनबाड़ी में छह महीने से सहायिका गायब, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नई बहाली की मांग
Tarhasi, Palamu | Oct 15, 2025 तरहसी (पलामू)। तरहसी प्रखंड के धनगांव हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका प्रतिभा देवी के छह महीने से अनुपस्थित रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है। सहायिका ने योगदान देने के दो दिन बाद से ही केंद्र आना बंद कर दिया, जिससे बच्चों की पढ़ाई और पोषण योजना ठप हो गई है।