शिमला ग्रामीण: ग्रामीण शिमला के विधायक व कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में बलदेव चन्द की शहादत पर शोक व्यक्त किया
विक्रमादित्य सिंह ने बिलासपुर जिला के झंडूता तहसील के गंगलोह गांव के वीर सपूत लांस दफेदार बलदेव चन्द की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बलदेव चंद ने देश की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से वीरतापूर्वक मुकाबला करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका यह शौर्य और बलिदान हमेशा प्रदेश व देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।