कोलायत: गजनेर पुलिस थाने में इंदिरा कॉलोनी के मामले में मारपीट का मामला हुआ दर्ज, 9 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज
गजनेर पुलिस थाने में 9 नामजद युवकों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। गजनेर के वार्ड नंबर 7 इंदिरा कॉलोनी निवासी बबलू पुत्र भोलेखान दमानी ने भंवर , मनोज, पप्पू ,लालाराम ,उमेश ,किशोर ,सोनू, मघाराम, श्याम नायक के खिलाफ उसके साथ थाप,मुक्कों से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी।