कठूमर: कठूमर में भारी बरसात के चलते मकान में आई दरार, ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की रखी मांग
Kathumar, Alwar | Sep 16, 2025 कठूमर क्षेत्र में पिछले दिनों भारी बरसात के चलते आसपास के मकान में दरार आ गई ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग रखते हुए कहा कि उनके मकान में दरार आगे तथा रहने का ठिकाना छिन गया है तथा मकान जगह-जगह से दरार आने कारण टूट चुके हैं तथा डर के साया में जी रहे हैं