मुरैना नगर: अग्रवाल महासभा का फूटा आक्रोश, पुलिस कर्मियों की करतूत से भड़का समाज, एसपी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन
मुरैना में अग्रवाल महासभा अध्यक्ष मोहन बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने ASP सुरेंद्र पाल सिंह डावर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि 7 अक्टूबर की रात जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में पुलिस वाहन में सवार कर्मी शराब पी रहे थे।वीडियो बनते देख उन्होंने महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा के सामने बोतल फेंक दी।घटना से समाज की भावनाएं आहत हुईं,कार्रवाई की मांग की।