राठ: पठानपुरा इलाके में पुराने विवाद के चलते दबंग ने भाभी और बहू के साथ गाली-गलौज कर की हाथापाई, दोनों को कमरे में किया बंद
Rath, Hamirpur | Nov 5, 2025 राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके की निवासी महिला ने अपने पारिवारिक देवर पर झगड़ा व गाली गलौज कर हाथापाई करने तथा उसे और उसकी बहू को मकान के अलग-अलग कमरों में बंद करके तथा ताला लगाकर भगाने का आरोप लगाया है। बताया कि उसके भतीजे ने मशीन से तालों को काटकर उसे और उसकी बहू को बाहर निकाला है। पीड़ित महिला ने आज बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।