सरई: तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने धोखाधड़ी के दो आरोपियों को सुनाई दस वर्ष की सश्रम कारावास की सजा
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर यूनियन बैंक शाखा सरई के फरियादी खाते से अलग-अलग तिथियों में राशि आहरित करने वाले दो फ्रॉडों को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश देवसर विजय कुमार सोनकर के द्वारा आरोपियों को दस वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये से अर्थदंडित किया गया है।अपर लोग अभियोजक मारकण्डेयमणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम सरई निवासी फरियादी छोटा प्र