भिंड: यदुनाथ नगर में बंटवारे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, छह घायल, दो गंभीर ग्वालियर रेफर
Bhind, Bhind | Sep 17, 2025 दरअसल बुधबार की रोज सुबह करीब 11 बजकर 15 मिंट पर सुमन,शिबम,राहुल और रामकिशोर,सोनू जूली के बीच बटवारे को लेकर विबाद हो गया विवाद आपस मे इतना बढ़ गया कि एक दूसरे ने एक दूसरे के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी।मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के सुमन,शिबम,राहुल और रामकिशोर,सोनू ,जूली घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरन्त पुलिस मौके पर पहुँची ओर दोनों पक