चाचौड़ा: चाचौड़ा विधानसभा: मकसूदनगढ़ थाना क्षेत्र में कियोस्क संचालकों से लूट व तोड़फोड़ करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
चाचौड़ा विधानसभा के मकसूदनगढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी धारू सिंह भील निवासी मानकपुरा को पकड़ा है। 2 नवंबर को थाना प्रभारी ने बताया, बीते रोज गिरफ्तार किए आरोपी ने क्षेत्र में दो कियोस्क बैंक संचालकों से लूट की थी। एवं दो प्रकरणों में डकैती तोड़फोड़ के मामले में फरार था। 16000 रुपए नगदी बरामद किए है। अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।