चांडिल: रसूनिया में दुर्गा पूजा के पहले दिन इचागढ़ विधायक ने किया उद्घाटन और नमन
सोमवार 22 सितंबर शाम 5:00 बजे के आसपास पूरी जानकारी के अनुसार बताया गयान वरात्र के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा का कलश स्थापना कर विधिवत पूजा प्रारंभकिया गया. जहां विधायक सविता महतो शामिल हुईं एवं विधिवत फीता काटकर उद्घाटन कर मां दुर्गा की प्रतिमा को नमन किया. इस दौरान विधायक ने कलश लाने वाली महिलाओं व भक्तजनों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया