किशनगढ़: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर कार्रवाई करते हुए सावत्सर क्षेत्र में दूषित मावा किया नष्ट
मार्बल सिटी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही दूषित मावा करवाया नष्ट शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे फूड सेफ्टी विभाग ने दी जानकारी जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत सावत्सर क्षेत्र में राधे राधे मावा डेयरी पर करीब 200 किलो मावे का किया निरीक्षण। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केसरी नंदन शर्मा ने पोटलियों में पड़ा दूषित मावा करवाया नष्ट