पूरनपुर: गांव ढका जा में आवारा कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में 14 लोग हुए घायल
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका जा में सोमवार को आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया। दोपहर तक अलग-अलग जगहों पर 14 लोगों को काट लिया, जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव निवासी सोनू ने सोमवार दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि आवारा कुत्ते ने बिना किसी उकसावे के काट लिया।