शंभूगंज: गुलनी गांव में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी, थाने में मामला दर्ज
गुलनी गांव में सूने घर में ताला तोड़कर चोरों ने नगद जेवरात सहित 4 लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के बाद पीड़ित गृह स्वामी अभिषेक कुमार रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए केस दर्ज कराया है। शंभूगंज पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।