तेंदूखेड़ा: कुसमी बीट में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लकड़ी काटते हुए चार आरोपी गिरफ्तार
तेंदूखेड़ा वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र सर्रा रेंज के कुसमी बीट में बुधवार की दोपहर 2 लकड़ी काटने पहुंचे चार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी अनुसार यह चार आरोपी पेड़ काट रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर तेंदूखेड़ा कोर्ट में पेश किया गया।