कुलपहाड़: पनवाड़ी से महोबा मार्ग एन एच 339 पर झुके पेड़ दुर्घटनाओं को दे रहे, जागरूक नागरिकों ने अधिकारियों से की शिकायत
पनवाडी से महोबा हाईवे मार्ग पर बाबुल के पेड़ की डालियां रोड पर फैल गई है जिससे छोटे बड़े वाहनों को क्रॉस करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है मगर के दोनों और बबूल के झुके कटीली पेड़ आदि मार्ग को कवर किए हुए हैं।जिससे हाईवे मार्ग देखने में छोटा नजर आता है जिससे ट्रक बस आदि वाहनों को क्रॉस करने में परेशानियां चालकों को होती हैं।