ललितपुर: बिरधा में धन के लालच में 124 वर्ष पुरानी बिल्डिंग को जिपं द्वारा ध्वस्त कराने का आरोप, लोगों ने की कार्यवाही की मांग
बिरधा में सन 1901 के दौरान ब्रिटिश शासन द्वारा रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य कराया गया था। उक्त बिल्डिंग को जिला पंचायत द्वारा लगभग एक सप्ताह ध्वस्त कराते हुए बिल्डिंग की जगह पर लगभग 6 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। उक्त मामले में लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि धन के लालच के चलते यह कदम उठाया गया है।उन्होंने मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की।