शाजापुर: दुपाड़ा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आरएसएस के युवा संगम में दिखा युवाओं का राष्ट्र के प्रति समर्पण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाजापुर नगर में युवा संगम सरस्वती विद्या मंदिर दुपाड़ा मार्ग पर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए । युवा संगम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव जागृत करना रहा। वर्तमान समय में युवा भटक रहा हैँ उसे अच्छा और बुरा क्या हैँ, ऐसी समझ लिए उनका सही मार्ग दर्शन करना ही युवा संगम उदद्देश्य रहा।