सगमा: सरकारी योजना की मार, बारिश में रामसागर का घर टूटा, तिरपाल बना सहारा
Sagma, Garhwa | Oct 24, 2025 सगमा सरकारी आवास योजनाओं के दावों के बीच, शुक्रवार 2 बजे रामसागर नामक एक गरीब परिवार की दयनीय स्थिति सामने आई है। हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने उनके कच्चे मकान को पूरी तरह से ढहा दिया, और अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे, एक फटे-पुराने तिरपाल के सहारे जीने को मजबूर है। [संक्षिप्त विवरण: यहाँ उस स्थान का नाम लिख सकते हैं जहाँ की यह घटना है,रामसागर ने बताया