दंतेवाड़ा: एनएमडीसी किरन्दुल के विभिन्न विभागों में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया
एनएमडीसी की लोह अयस्क की खदानों किरंदुल परियोजना में इस वर्ष भी बुधवार सुबह 10:00 बजे को विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम के साथ किया गया।बता दें एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की तीनों खदानों डिपॉजिट 14 ,11 सी एवं 11 बी की तीनों खदानों में एनएमडीसी महाप्रबंधक के पी सिंह ने सपत्नीक देवशिल्पी विश्वकर्मा जी की पूजा की तथा संयंत्रों ,डाउनहिल ,स्क्रीनिंग प्लांट ,लोडिंग प