चंडी: चिरैयापर गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Chandi, Nalanda | Oct 11, 2025 चंडी थाना अंतर्गत चिड़ैयापर गांव के समीप शनिवार की शाम पांच बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक तेलमर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी परशुराम बिंद का 26 वर्षीय पुत्र राजन बिंद है। परिवार ने बताया कि युवक बाइक में पेट्रोल भराने निकला था। उसी दौरान चिड़ैयापर गांव के समीप अज्ञात वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई।