रातू: सिमलिया रिंग रोड और राँची-लोहरदगा मार्ग पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी में एक हाईवा और टर्बो जब्त
Ratu, Ranchi | Apr 26, 2025 पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर रातु सिमलिया रिंग रोड व राँची - लोहरदगा मार्ग से शनिवार 6:30 बजे बालू लदा एक हाईवा जेएच 01एफएम-3569 व एक बिना नँबर के टर्बो को पकड़ा। वाहन चालको से पूछताछ व बालु से संबंधित कागजात की मांग करने पर चालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा।। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है। जब्त हाईवा अगड़ू निवासी दिलीप महतो व टर्बो दल