सिरोही: अपहृत बालिका सकुशल मिली, बाल कल्याण समिति ने किया पारिवारिक पुनर्वास, माउंट आबू से लापता हुई थी बालिका
Sirohi, Sirohi | Nov 6, 2025 माउंट आबू क्षेत्र से लापता हुई 3 वर्षीय बालिका रेखा चार दिन बाद सकुशल बरामद कर ली गई है। बालिका आबूपर्वत निवासी इन्द्रा देवी गमेती की पोती है, जो दिनांक 01 नवम्बर 2025 को अपने घर के पास खेलते समय लापता हो गई थी। इस संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस थाना आबूपर्वत में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।